बस्ती। शनिवार को न्यू इकरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज में आयोजित जनरल क्वीज कंटेस्ट प्रतियोगिता के सफल अभ्यर्थियों को मेडल और पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। संस्था के डायरेक्टर अयाज अहमद और प्रबन्धक डा. अजीज आलम ने कहा की ऐसे प्रतियोगिता होने से छात्रों में सामान्य ज्ञान बढने के साथ ही पढ़ाई में रुचि बढ़ती है। इससे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का विकास होता है।
विशिष्ट अतिथि शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ, डायरेक्टर अली अरशद मौजूद रहे। क्लास 1 के अरसलान अहमद ,बॉयज में और 8 की जिया मेहनाज, गर्ल्स में 96 प्रतिशत पाकर स्कूल टॉपर रहे। क्लास 1 से प्रथम अरसलान अहमद, द्वितीय इनाया फातिमा तृतीय मुहम्मद तकी,क्लास 2 से प्रथम अलिजाह फातिमा, मर्जिया जहरा द्वितीय मो. रेयान खान तृतीय फहद खान क्लास 3 से प्रथम यमन खान, द्वितीय मो. रशीद तृतीय मो. अफजल क्लास 4 से प्रथम सिदरा खान , द्वितीय अरीब खान तृतीय उम्मी रिफ्का क्लास 5 से प्रथम सादिया खान द्वितीय उम्मी कुलसुम तृतीय अब्दुल अहद,क्लास 6 से इकरा खातून, मो. जुनैद द्वितीय प्रज्ञा पाण्डेय तृतीय शान सिद्दीकी, क्लास 7 से प्रथम अलीना द्वितीय आइस बानो, रूहमा खान तृतीय सब खातून क्लास 8 से प्रथम जिया मेहनाज द्वितीय उम्मी कुलसुम तृतीय नशरा को मेडल, शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कुछ अन्य बच्चो को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया जिससे बच्चों का हौसला अफजाई हो सके। इस अवसर पर न्यू इकरा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या जेबा शाहीन, तस्लीम, राजिया, अरीबा, नबीला , ऐमन, कुतुबुद्दीन सित,हाफिज शहादत,फरहत आदि ने योगदान दिया।