
•जनपद भर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान शुरू
•पुलिस लाइन में आयोजित हुई सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक
•शुक्रवार को खेला जाएगा होली का रंग, इसी दिन जुमे की नमाज।
बस्ती। इस बार होली का त्योहार जनपद में शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन जुमा भी पड़ रहा है। ऐसे संयोग की वजह से प्रशासन व पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। शांतिपूर्वक दोनों ही कार्यक्रमों को निपटाने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों ने होली व ईद का त्योहार मिल-जुलकर मनाने का आह्वान किया है।

डीएम ने कहा कि ने कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर रमजान एवं होली के त्योहार मनाएं। एसपी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी दिक्कत होने पर थाना पुलिस, यूपी 112 व कंट्रोल रूम को को तत्काल सूचित करें। रमजान, होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार से ही लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सभी थानों में अभियान चलाने की बात की कही। थानेदारों से होटल, ढ़ाबा, रेस्टोरेंट सहित सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने को कहा होली त्यौहार को देखते हुए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके भौतिक सत्यापन कर लिया जाए।
डीजे संचालकों के साथ मीटिंग करने और आदेश-निर्देशों से अवगत कराते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने बीट के सभी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व सीओ,एएसपी को सूचित करने को कहा।
इस मौके पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओपी सिंह ने संबोधित किया। मीटिंग का संचालन सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने किया। इस मौके पर एसडीएम विनोद पांडेय, आशुतोष तिवारी, मनोज प्रकाश,सीओ प्रदीप तिवारी, स्वर्णिमा सिंह, प्रफुल्ल कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
—-
2740 स्थानों पर होगा होलिका दहन, बना जोन व सेक्टर
होली के त्योहार पर जिले में 2740 जगहों पर होलिका दहन होगा। पुलिस ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनपद को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा की जाएगी। क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) भी तैनात रहेंगी।
होली पर जिले में अलग-अलग स्थानों पर जुलूस भी निकाले जाएंगे। रुधौली क्षेत्र में मेला भी लगेगा। हाट-स्पाट व संवेदनशील उन जगहों को भी चिह्नित किया है जहां होलिका दहन कार्यक्रम होना है।
पुलिस ने खुराफातियों पर लगाम लगाने के लिए जनपद को चार जोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया है।शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने की कोशिश की जा रही है। पुलिस खुराफातियों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई भी कर रही है। ग्राम पंचायत वार ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय कर दी गईं है। होलिका दहन उत्सव समितियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है।
—
होलिका दहन के साथ हाेगी रंगों के पर्व की शुरुआत
होली 14 मार्च को है। 13 को होलिका दहन होगा। इस बार 2740 स्थानों पर होली जलेगी। इसे लेकर होलिका दहन उत्सव समितियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। 13 मार्च से होलिका दहन के साथ ही पांच दिवसीय रंगों के पर्व की शुरुआत हो जाएगी। पंचांग की गणना के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर प्रदोष काल में होलिका के पूजन की मान्यता है। इस बार 13 मार्च को रविवार के दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र की साक्षी में प्रदोष काल के दौरान होलिका का पूजन होगा।