बस्ती। किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिये किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया गया हैं। उक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा सं0, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या एवं ई0-के0वाई0सी0 का विवरण दर्ज किया जायेगा।
उन्होने बताया कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पी0एम0 किसान सम्मान निधि ही नहीं, बल्कि के0सी0सी0, फसल बीमा, एम0एस0पी0, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। डिजिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जायेगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा। कार्यक्रम का क्रियान्व्यन दो चरणों में किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में दिनांक 25 नवम्बर, 2024 तक किसानों को स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जानी हैं।
उन्होंनें बताया कि उक्त कार्य वेव पोर्टल https:// upfr.agristack.gov.in या मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से किसान स्वयं या जनसेवा केन्द्र से अपनी फार्मर रजिस्ट्री कर सकेगे। दूसरे चरण में कैम्प मोड में अभियान 25 नवम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक स्थानीय कार्मिक (लेखपाल, कृषि व अन्य विभाग के कार्मिक) के माध्यम से चलाया जायेगा। सभी राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर लेखपाल, कृषि व अन्य विभाग के कर्मचारी एप के माध्यम से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेंगे। पी0एम0 किसान सम्मान निधि की आगामी किस्तों का लाभ लेने के लिये किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का तैयार होना अनिवार्य हैं।
उन्होने कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि दिनांक 18 नवम्बर, 2024 से दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 तक अपने-अपने तहसीलों में संचालित शिविर/कैंम्प में जाकर या स्वयं फार्मर रजिस्ट्री करा लें, जिससे आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त से लाभान्वित हो सकें।
———