
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने चिंता जताई है। गुरुवार शाम वह कोलकाता पहुंचीं और कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें गंभीर हैं और आयोग ने इसका संज्ञान लिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमें जानकारी मिली है कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है। वे डरी हुई हैं। हम खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और पीड़ित महिलाओं से मिलकर उनकी बात सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोग ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है, जिसमें वह स्वयं भी शामिल हैं। विजया रहाटकर आगामी तीन दिनों में हिंसा प्रभावित इलाकों मुर्शिदाबाद और मालदा का दौरा करेंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला उत्पीड़न किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और इस तरह की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। हृष्टङ्ख स्थिति की पूरी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र और राज्य सरकार को सौंपेगा।