•जिले के थानों पर तैनात रह कर मिशन शक्ति 0.5 का चलाएंगी अभियान
•मिशन शक्ति का दूसरा आपरेशन शील्ड आरंभ, 13 महिला कांस्टेबल का तबादला।
बस्ती। मां-बेटियों की सुरक्षा के लिए जनपद में तीन जनवरी 2025 तक मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए हर दस दिन पर एक नया आपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस सहित अन्य राजकीय विभाग मिलकर विशेष आपरेशन चला रहे हैं। आपरेशन गरुड़, पूरा होने के बाद आपरेशन शील्ड शुरू हो गया है इसके तहत सीओ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्वर्णिमा सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस कार्यालय में तैनात 13 महिला आरक्षियों को अलग-अलग थानों पर तैनाती दी गई है। दूसरे आपरेशन के बाद 23 अक्टूबर तीसरा आपरेशन डेस्ट्राय उसके बाद बचपन, खोज, मजनू ,नशा मुक्ति, रक्षा, ईगल चलाया जाएगा। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत 10 -10 दिन के आपरेशन के तहत महिला सुरक्षा और जागरूकता के अलग-अलग घटकों पर फोकस किया जा रहा है। नौ विशेष आपरेशन चलाए जा रहे हैं। 10 -10 दिन के ऑपरेशन के तहत महिला सुरक्षा और जागरूकता के अलग-अलग घटकों पर फोकस किया जाएगा।
—
चरणवार इस प्रकार चलाया जा रहा आपरेशन
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता के संबंध में तीन महीने की अवधि के दौरान 10-10 दिन के नौ आपरेशन गरुण एक से दस, शील्ड 11 से 20 तक तथा 31 से 40 दिवस में आपरेशन बचपन, 41 से 50 दिन में गुमशुदा बच्चों तथा बच्चों द्वारा संचालित आश्रय गृहों का निरीक्षण और बरामद बच्चों के पुनर्वास के लिए आपरेशन खोज संचालित होगा। 51 से 60 दिवस में महिला स्कूलों और कॉलेजों के आसपास अराजक और अवांछनीय तत्वों और मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन मजनू चलाया जाएगा. 61 से 70 दिन नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान संचालित किया जाएगा. इसके अलावा मसाज पार्लर और स्पा सेंटरों पर भी नजर रहेगी. 71 से 80 दिवस ऑपरेशन रक्षा और महिला संबंधी क्राइम और सामने आए अपराधी और जेल से बाहर आए अभियुक्तों के खिलाफ, 81 से 90 दिवस ऑपरेशन ईगल के तहत कार्यवाही की जाएगी.
—
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने पुलिस दफ्तर में तैनात महिला आरक्षी रेखा सिंह क्राइम ब्रांच से पैकोलिया, प्रतिभा यादव सर्विलांस से, राजनंदिनी पाठक जनसूचना सेल से, रीता चौहान लोक शिकायत से थाना परसरामपुर, प्रीती राय सर्विलांस पैकोलिया, संध्या राजभर एएचटीयु से नीलम जैसवार आइजीआरएस से थाना गौर, कंचन यादव विशेष जांच प्रकोष्ठ से, सविता सिंह सीओ रुधौली दफ्तर से वनस्टाप सेंटर, मंजू यादव सीओ रुधौली दफ्तर से लालगंज, ममता पांडेय सदर से थाना हर्रैया, कामना सीओ हर्रैया दफ्तर से थाना छावनी तथा अनुराधा गौड़ मानीटरिंग सेल से थाना पैकोलिया में तैनात किए जाने का आदेश सीओ स्वर्णिमा सिंह की संस्तुति पर दिया है।
‘विशेष अभियान में महिलाओं और बच्चों से संबंधित साइबर क्राइम के रजिस्टर अभियोगों और प्रार्थना पत्रों के पूरे निस्तारण किए गए अब आपरेशन शील्ड के तहत थानों पर महिला आरक्षी की तैनाती पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पर किया गया है। अगला आपरेशन डेस्ट्राय चलाया जाएगा। फिर बचपन, खोज, मजनू ,नशा मुक्ति, रक्षा, व आपरेशन ईगल तीन जनवरी 2025 तक चलेगा।’
•स्वर्णिमा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी दफ्तर व नोडल अधिकारी मिशन शक्ति 0.5, बस्ती