
– सांसद ने पर्दें की पीछे रहकर अपनी ताकत का कराया अहसास
– महिला अधिकार सम्मेलन में विधान मण्डल दल की नेता व प्रवक्ता कांग्रेस सम्मेलन नही पहुंची
सीतापुर। कांग्रेस के महिला अधिकार सम्मेलन के एक दिन पूर्व सांसद राकेश राठौर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा व प्रवक्ता कांग्रेस प्रियंका गुप्ता नहीं पहुंची, हालांकि सांसद ने पर्दें की पीछे रहकर अपनी ताकत का अहसास कराया। सम्मेलन में सांसद पर दर्ज साजिशन मुकदमें के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखवाने वाली महिला पर 120बी में मुकदमा लिखकर कार्यवाही की मांग की।
सैकड़ो महिलाओं ने मुस्कान गेस्ट हाउस में एकत्र होकर सांसद राकेश राठौर के साथ भ्रष्टाचार और भू-माफियाओं के खिलाफ निर्णायक संघर्ष चलाने का संकल्प लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस की प्रदेश नेता अनुसुइया शर्मा ने की।
सम्मेलन को संबोधित करते कांग्रेस की प्रदेश नेता अनुसुइया शर्मा ने कहा सांसद राकेश राठौर के अपमान के खिलाफ महिलाए एकजुट हो, महिला शक्ति केंद्र की अध्यक्ष सम्प्रीति राठौर ने कहा आज महिलाओ की जुटान ने यह साबित कर दिया है की सांसद राकेश राठौर का संघर्ष जारी रहेगा। शहर अध्यक्ष सन्तोष भार्गव ने कहा सांसद राकेश राठौर के खिलाफ साजिश का जवाब आज महिलाओ ने दिया कल भूमिहीन किसान मजदूर देंगे।
इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र की सचिव सुनीला रावत ने कहा सांसद राकेश राठौर की भू-माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जारी संघर्ष को आज सैकड़ो महिलाओ ने नयी ऊंचाई प्रदान की है। दीपा वैश्य ने सांसद राकेश राठौर पर दर्ज मुकदमें को साजिश बताया तो अनुपमा द्विवेदी ने सांसद राकेश राठौर के खिलाफ जारी संघर्ष का भंडाफोड़ करने का ऐलान किया।
लखीमपुर की संध्या जायसवाल ने कहा सांसद राकेश राठौर के खिलाफ साजिश का भंडाफोड़ सम्मेलन लखीमपुर मे आयोजित किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा सांसद राकेश राठौर के पक्ष में महिलाए मछरेहटा में बड़ा सम्मेलन आयोजित करेगी और सांसद के खिलाफ जारी साजिश का भंडाफोड़ करेगी।
इस मौके पर किसान नेता शिवकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि सेवता विधान सभा क्षेत्र रिजवान अहमद कांग्रेस की केन्द्रीय कमेटी की नेता ममता वर्मा शामिल रही। सम्मेलन का समापन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी के इस बयान से हुआ की सांसद राकेश राठौर के खिलाफ भाजपाई साजिश का कांग्रेस भंडाफोड़ करेगी।