–कोविड 19 के काल में बड़ी संख्या में अयोध्या अपने घर पहुंचे थे लोग
अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के समय अपने घर लौटे श्रमिकों का बखूबी ध्यान रखा है। यही कारण रहा कि उन्हें दाना पानी के लिए मोहताज नहीं होना पड़ा। जिले में लगभग 24 हजार श्रमिकों का राशन कार्ड बन गया है। इसके बाद उनके परिवारों ने भी राहत की सांस ली है।
कोविड 19 ने देश ही नहीं विदेश में भी जमकर तबाही मचाई थी। उस दौरान देश में हर जगह बंदी हो गई थी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने के बाद व्यापारियों के गोदाम और दुकानों के शटर डाउन हो गए थे। दूसरे राज्यों में काम-धंधे के लिए गए लोग अपने घर लौटने लगे थे। उस दौरान भी योगी सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलवाई थीं। बड़ी संख्या में अयोध्या जिले के लोग परिवार सहित पंजाब, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, मुम्बई से अयोध्या पहुंचे थे। उस दौरान सरकार की ओर से सभी राशन भी बटवाया गया था। इसके बाद ऐसे परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया था।
सदर और रुदौली तहसील में सबसे अधिक कार्ड
कोरोना में लौटे सबसे अधिक लोग सदर और रुदौली तहसील के बताए जा रहे हैं। इन दोनों तहसीलों के अलावा बीकापुर, मिल्कीपुर और सोहावल तहसील के लोगों के भी राशन कार्ड बनाये गए हैं।
शत प्रतिशत कार्ड बन चुके
कोरोना में लौटे शत प्रतिशत परिवारों के कार्ड बन चुके हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र ने बताया कि अमूमन पात्र गृहस्थी के कार्ड बनाये गए हैं।