
•8 वर्ष में 30 हजार से अधिक लोगों के आशियाना का सपना पूरा
•मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मण्डल में सुल्तानपुर में सर्वाधिक 10426 लोगों को मिला आवा
•अमेठी दूसरे, बाराबंकी तीसरे, चौथे नम्बर पर अयोध्या जनपद
•डबल इंजन सरकार ने गरीबों को मुहैया कराया आवास
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने न केवल अयोध्या को विशेष महत्व दिया, बल्कि पूरे अयोध्या मंडल के विकास के लिए भी अपने खजाने के दरवाजे खोल रखे। इस दौरान प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया गया, चाहे वह रामलला के भक्त हों या रहमान के। इन योजनाओं में सबसे उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री आवास योजना, जिसके तहत पिछले आठ वर्षों में अयोध्या मंडल के 30 हजार से अधिक लोगों को अपना आशियाना मिला है। यह आंकड़ा सरकार के उस संकल्प को दर्शाता है, जिसमें हर गरीब और जरूरतमंद को छत उपलब्ध कराने का वादा किया गया था।
सुल्तानपुर में 10,426 लोगों को मिला आवास
अयोध्या मंडल में इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ सुल्तानपुर जिले को मिला है। सुल्तानपुर में 10,426 लोगों को आवास प्रदान किए गए, जो मंडल के अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सरकार ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आवास योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया। अयोध्या मंडल के अन्य जिलों जैसे अयोध्या, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर और अमेठी में भी हजारों लोगों को इस योजना का लाभ मिला। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों और वंचितों के उत्थान को प्राथमिकता दी।
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए, जो न केवल उनकी मूलभूत आवश्यकता को पूरा करते हैं, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाते हैं। इन मकानों के साथ बिजली, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं, जिससे लाभार्थियों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी समुदायों तक पहुंचाया गया। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि आवास का वितरण पारदर्शी तरीके से हो और इसमें किसी भी तरह का पक्षपात न हो। इन आठ वर्षों में अयोध्या मंडल में हुए इस बदलाव का श्रेय योगी सरकार की नीतियों और उनकी प्रभावी कार्यान्वयन शैली को जाता है। अयोध्या, जो राम मंदिर निर्माण के कारण पहले से ही चर्चा में थी, अब विकास के नए आयामों को छू रही है।
और भी योजनाओं पर हुआ है काम
मंडल के अन्य जिलों में भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी योजनाओं पर काम हुआ, लेकिन आवास योजना ने लोगों के जीवन में सबसे प्रत्यक्ष बदलाव लाया। योगी सरकार के इन प्रयासों से न केवल अयोध्या मंडल, बल्कि पूरे प्रदेश में नई उम्मीद जगी है। आने वाले वर्षों में भी सरकार से ऐसी ही जनकल्याणकारी योजनाओं की अपेक्षा की जा रही है, ताकि हर जरूरतमंद तक विकास का लाभ पहुंच सके। यह आठ साल का सफर इस बात का प्रमाण है कि सही नीति और इच्छाशक्ति से समाज के हर तबके का कल्याण संभव है।
सीएम आवास योजना के तहत यह पात्र हुए लाभान्वित
जिला-लक्ष्य-पूर्ति-प्रतिशत
अंबेडकर नगर-4741-3968-83.70
बाराबंकी-5412-4729-87.38
अयोध्या-3150-3088-98.03
सुल्तानपुर-12229-10426-85.26
अमेठी-9490-7806-82.26
मण्डल योग-35022-30017-85.71
नोट-यह डाटा 2018 से अब तक का है।