हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
हरिद्वार(उत्तराखंड)। हरिद्वार थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार मृतक अनिकेत इंडस्ट्रीयल एरिया का रहने वाला है। मामले में नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवक का शव कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।