ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने की 16 मई से 23 मई तिथि निर्धारित।

Vijaydoot News

बस्ती। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद में ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि 16 मई से 23 मई 2022 निर्धारित है। उक्त जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने दी है।

उन्होंने बताया है कि नीलिट से ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in एवं http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए गए लिंक पर निर्धारित प्रारूप पर इच्छुक संस्थाओं द्वारा उपरोक्त तिथियों में आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में उक्त वेबसाइट पर दिशा निर्देश समय सारणी प्रदर्शित कर दी गई है।

उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत प्रिंट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेख तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इंदिरा भवन, दसवां तल, अशोक मार्ग लखनऊ/ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती कार्यालय में दिनांक 23 मई 2022 साय 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन एवं उपलब्ध कराए गए अभिलेख का परीक्षण संस्था के आधारभूत संरचना का भौतिक सत्यापन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती द्वारा 25 मई 2022 तक कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा संस्थाओं का चयन दिनांक 5 जून 2022 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *