योगी सरकार ने किया एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन, अब तक 62 माफियाओं के विरुद्ध हुई प्रभावी कार्रवाई।

Vijaydoot News

लखनऊ। माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है। इसको लेकर सरकार की ओर से बयान भी आ गया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत  कुमार ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ सांसद के निर्देश पर एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा अब तक 62 माफियाओं और उनके साथियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। कुल 21 अभियोगों में 41 लोगों को सजा दिलाई गई है जिसमें 2 को मृत्युदंड की सजा मिली है। उन्होंने कहा कि 62 माफियाओं और उनके साथियों के 2524 करोड़ की संपत्तियों पर ज़ब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान 9 माफियाओं और उनके साथियों की मृत्यु भी हुई है। आपको बता दें कि योगी सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाती रही है। एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ही हुआ है। अब तक 21 मुकदमों में 12 माफिया और उसके साथियों को सजा दिलाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *