नॉन हॉटस्पॉट एरिया में भी होम डिलीवरी को अव्यवहारिक बता रहे कोटेदार।

Vijaydoot News

बस्ती। आगामी 1 मई से नगरपालिका क्षेत्र के नाॅन हॉटस्पॉट एरिया में भी कोटेदारों को जारी होम डिलीवरी के आदेश को नाम ना छापने की शर्त पर अधिकतर कोटेदारों ने आव्यवहारिक और अतार्किक बताया है। कोटेदारों का कहना है कि पहले दुकान पर उपभोक्ता को सोशल डिस्टेंस के साथ राशन बांटना व्यवहारिक था। यह व्यवस्था ठीक ढंग से चल रही थी लेकिन नई व्यवस्था से कोटेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और वितरण के समय भीड़ भी इकट्ठा होने की संभावना रहेगी। किसी कोटेदार के यहां किसी एक मोहल्ले का कार्ड नहीं है, लगभग हर दुकान पर 4-5 मुहल्ले का कार्ड है।
बहुत से कार्ड धारकों का पता भी दुकानदार को नहीं मालूम है। इसके साथ ही कोटेदार के कमीशन से आदमियों की सैलरी और ढुलाई, दुकान का भाड़ा निकालना मुश्किल होता है। एक कोटेदार को कमीशन भाड़ा सहित 5 से 10 हजार के अंदर भुगतान होता है। होम डिलीवरी के लिए गाड़ी और बोरे का खर्च कैसे मैनेज होगा। यह भी अतिरिक्त खर्च होगा। पात्र गृहस्थी के कार्ड में यूनिट अलग-अलग है, सबको मैनेज करना कठिन है। मुहल्ले में जाने पर भीड़ हो सकती है क्योंकि हर मुहल्ले में 3-4 दुकानों के कार्ड धारक हैं। इन समस्याओं का हल निकाले बगैर सुविधा के लिए जारी होम डिलीवरी का आदेश कई असुविधाएं उत्पन्न कर सकता है। कोटेदारों की राय है कि यह नई व्यवस्था नॉन हॉटस्पॉट एरिया में भी लागू करने से पहले एक बार उच्चाधिकारियों को इन समस्याओं पर बारीकी से विचार कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *