जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम तथा वीवी पैट की जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

Vijaydoot News

केके मिश्रा संवाददाता

संत कबीर नगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह नें ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट की जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट से विधि विधान के साथ पूजन के उपरान्त हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट की जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन दिनांक 29 नवंबर 2021 से प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर जायेगीं।

उन्होंने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन जागरुकता हेतु किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट से मॉक पोल करके संतुष्ट हो सकते हैं।

उक्त के अतिरिक्त तीनों तहसीलों के मुख्यालयों (तथा मेहदावल, खलीलाबाद व धनघटा) तथा कलेक्ट्रेट मुख्यालय संत कबीर नगर पर भी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, हलीम एवं अन्य सम्बन्धित स्टॉप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *